सरगुजा

ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 3 मौतें, 1 गंभीर
31-Jul-2024 8:56 PM
ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 3 मौतें, 1 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 31 जुलाई। सरगुजा जिला के अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे मार्ग 43 पर मंगलवार की देर शाम चिरगा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों में सवार चार युवकों को ठोकर मार दी,जिससे तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घायल व मृतकों को राहगीरों ने डायल 112 की टीम की सहायता से शांतिपारा सीएचसी पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है चारों युवक बाइक से अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से केटीएम व पल्सर बाइकों में सवार चार युवक मंगलवार देर शाम सीतापुर की ओर जा रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 43 में बतौली के पहले चिरगा मोड़ के पास ही थे कि रायगढ़ की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ दोनों मोटरसाइकिलों को ठोकर मार दिया। टक्कर से चारों युवक सडक़ से दूर खेत में जा गिरे। वहीं अंधेरा का फायदा उठाकर घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।

इसी दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस दी। अंबिकापुर से लौट रही डायल 112 की टीम ने राहगीरों की मदद से मृतकों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में केटीएम बाइक से उदारी लुंड्रा से जा रहे बाइक सवार लड्डू एवं शशि की मौके पर मौत हो गई। वहीं पल्सर सवार युवक रोहित टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। पल्सर में पीछे बैठे अरविंद टोप्पो को पैर एवं सिर में चोटें आई हैं।


अन्य पोस्ट