सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 जुलाई। समाचार पत्र घटती घटना के कार्यालय परिसर में कथित अतिक्रमण हटाने की घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ ने गंभीरता से लेते हुए इस घटना की जांच के लिए एक 8 सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी को मामले की शीघ्रता से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। इस कमेटी के सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा,अम्बिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत सिंह,अधिवक्ता हेमंत तिवारी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सोनी, प्रवक्ता अनूप मेहता एवं आशीष वर्मा और महिला कांग्रेस महामंत्री शकीला सिद्दकी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई रविवार अवकाश के दिन तडक़े 5 बजे प्रशासन ने घटती घटना समाचार पत्र के परिसर में मौजूद निर्माण को जमीदोंज कर दिया था।


