सरगुजा
बेटी बोली-डॉक्टर कह रहे, दारू पीने वालों का इलाज नहीं करते
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,29 जुलाई। सरगुजा जिला के मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।
परिजन ने कहा कि, डॉक्टर्स ने यह कह कह कर उन्हें भर्ती नहीं किया कि, वे दारू पीने वालों का इलाज नहीं करते। रविवार की रात महिला की मौत के बाद परिजन अस्पताल से लाश ले जाने को तैयार नहीं थे। हंगामे के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक ने जांच टीम बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सोमवार को सुबह परिजन लाश को ले गए। ज्ञात हो कि गत 2 दिन पहले भी ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक की मौत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक दर्रीपारा निवासी 50 साल की शांति मरावी को डायरिया से पीडि़त होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। इसके बाद डॉक्टर्स ने दवा देकर उसे वापस घर भेज दिया। इसके बाद शनिवार को शांति मरावी को परिजन फिर अस्पताल लेकर पहुंचे।
आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर ने भर्ती करने के बजाए फिर इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया था। बेटी का कहना है कि, डॉक्टर के सामने मम्मी ने उल्टी की तो डॉक्टर ने कहा कि, कुछ नहीं होगा, शराब पीने की वजह से होता है, ठीक हो जाएगी। रविवार को शांति मरावी की हालत फिर बिगड़ी, तब भी डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। इसके बाद देर शाम को गंभीर हालत में जब परिजन लेकर पहुंचे तो उसे भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका शांति बाई के परिजन ने आरोप लगाया है कि बार-बार कहने के बाद भी डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया। पहले भी महिला को लेकर अस्पताल आए थे, लेकिन डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही के कारण शांति बाई की मौत हुई।

मामले में सीएस डॉ. जेके रेलवानी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। पता लगाया जा रहा कि परिजनों के बोलने के बाद भी पीडि़ता को भर्ती क्यों नहीं किया गया। इसके लिए जांच कमेटी गठित की जा रही है। पहले हुई मौत के मामले में भी जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
लापरवाही से हुई मौत को लेकर कार्रवाई की मांग
ऑक्सीजन नोजल निकल जाने और बार-बार स्टाफ नर्स को बुलाए जाने के बाद भी नहीं आने पर हुई मौत को लेकर चिकित्सा मे लापरवाही बरतने वाले डयूटी में उपस्थित डॉ. एवं नर्सों पर कार्रवाई तथा मृतक के परिजन को पचास लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रांत सेन नाई समाज के द्वारा अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर मे रामचन्द्र ठाकुर बांसापारा, भैयाथान गंगोटी, सूरजपुर इलाजरत था। ऑक्सीजन मशीन खराब होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई, उनके परिजन पुत्र संजय ठाकुर एवं दामाद मनोज ठाकुर ने ड्यूटी में उपस्थित नर्सों को कई बार ऑक्सीजन मीटर खराब होने की सूचना देते रहे, मगर नर्सों द्वारा नजरअंदाज किया, जिसका परिणाम उक्त मरीज की मृत्यु हो गई।
मांग करते हुए कहा गया कि ऐसे लापरवाह नर्सों के प्रति संवेदना न रखते हुए इन पर कठोर कार्रवाई के तहत इन्हें तत्काल कार्य मुक्त एवं इनपर अपराध पंजीबद्ध कराया जाए। इस दौरान सर्व नाई सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर संभागीय अध्यक्ष सरगुजा पारस नाथ ठाकुर, संरक्षक गणेश ठाकुर ,युवा अध्यक्ष संजय ठाकुर,सैलून संघ सरगुजा संरक्षक रामनंदन ठाकुर,उपेंद्र ठाकुर,शिवकुमार ठाकुर,आनंद ठाकुर ,नंदन ठाकुर,सैलून संघ के सदस्य उपेंद्र ठाकुर मौजूद थे।


