सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जुलाई। आपसी विवाद पर चाचा को डंडे से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी भतीजा को सीतापुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ सूचक समारु कोरवा जामपहाड़ ने थाना सीतापुर आकर बताया कि फकली कोरवा 18 जुलाई को जामपहाड़ अपने घर से ग्राम रजखेता चावल लेने गया था। सोसायटी से चावल लेकर घर आते समय गाँव में शराब पीकर वापस अपने गाँव जामपहाड़ आ रहा था, जो रास्ते में गिरा हुआ मरा पड़ा मिला।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए। पोस्टमार्टम कराने पर मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना लेख किया गया। मर्ग जांच में मामला प्रकाश में आया कि 18 जुलाई को फकली कोरवा अपने घर जामपहाड़ से चावल लेने के लिए रजखेता गया था, साथ में बिहानू कोरवा भी सोसायटी का चावल लेने साथ में गया था, बिहानू कोरवा मृतक का घर का काम का देखरेख करता था। इस बदले में फकली कोरवा बिहानू की मदद करता रहता था।
फकली द्वारा बिहानू को काम करने के बदले ज्यादा चावल ले लेने की बात बोलने पर वाद विवाद होने पर आरोपी बिहानू कोरवा द्वारा शाम को वापस घर जाते समय फकली कोरवा को डंडा से मारपीट कर हत्या कर दिया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी कों पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी घटना कारित करना स्वीकार किया गया।


