सरगुजा

किराना दुकान में चोरी
29-Jul-2024 8:26 PM
किराना दुकान में चोरी

परिजनों को घर के अंदर बंद कर नगदी समेत सीसीटीवी ले फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 जुलाई। अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर में चोरों ने दुकान का शेड तोडकऱ 15 हजार रुपए नगद व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरों ने घर के लोगों को घर के अंदर बाहर से बंद कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

 सुभाषनगर निवासी अजय गुप्ता अपने घर में ही किराना दुकान चलाता है। रविवार की रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। सोमवार को तडक़े 4 बजे अजय उठकर टहलने के लिए बाहर निकलने लगा तो दुकान से लगे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। वह इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। इसके बाद वह मोबाइल से मामले की जानकारी पड़ोसी को दी। पड़ोसी द्वारा घर के बगल में लगे शटर का ताला तोड़वाकर परिवार के लोग बाहर निकले तो दुकान का शेड उखड़ा था।

दुकान संचालक अजय गुप्ता ने बताया कि जब हम लोग बाहर निकले तो दुकान के शेड टूटा हुआ था और दुकान कें अंदर सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर में रखे 15 हजार रुपए नहीं थे। चोरों ने दुकान में रखे 5 लीटर पेट्रोल भी ले गए हैं। वहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी ले गए हैं।

सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

घटनास्थल पर पिस्तौल का कवर और मिला चाकू

किराना दुकान में जिस प्रकार से चोरी या फिर कहे की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है उसे अंदेशा जताया जा रहा है कि कम से कम 4 से 5 लोग इस घटना में शामिल होंगे, वहीं किराना दुकान संचालक को दुकान के अंदर पिस्तौल का कवर और चाकू मिला है। इससे प्रतीत हो रहा है कि आरोपी पूरी तरह से डकैती डालने की नीयत से आए थे और सफलतापूर्वक चोरी कर लिए तो वह चुपचाप घर के लोगों को कैद कर फरार हो गए।


अन्य पोस्ट