सरगुजा

बाल विवाह के विरुद्ध युवाओं को किया जागरूक
28-Jul-2024 10:39 PM
बाल विवाह के विरुद्ध युवाओं को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 28 जुलाई। भूसू उपस्वास्थ्य केन्द्र में  स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से सी -3 संस्था में संगवारी परियोजना अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम हेतु 17 लड़कियों एवं 3 लडक़ों को बाल विवाह अधिनियम 2009 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसमें बाल विवाह के कारण, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह के विरुद्ध सहायक एवं स्टेकहोल्डर के बारे में जानकारी दी गई और अंत में सभी से शपथ भी दिलाई गई।

इस बैठक में सी- 3 संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बसारत अली एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर स्मृति कुजूर उपस्थित थी। सी 3 संस्था द्वारा लगातार बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक कार्य किया जा रहा है। जिसमें संस्था कर्मचारियों द्वारा उनके गांव में लगातार किशोरियों से बैठक भी किया जा रहा है और बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक कार्य किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट