सरगुजा

जहां बनना था आंगनबाड़ी, वहां अतिक्रमण
28-Jul-2024 10:36 PM
जहां बनना था आंगनबाड़ी, वहां अतिक्रमण

पार्षद को कहा- जहां शिकायत करना है कर लो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,27 जुलाई। शहर के अंदर ही नजूल भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। जिस नजूल भूमि पर आंगनबाड़ी बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, उस भूमि पर अब अतिक्रमण किए जाने को लेकर जब वार्ड पार्षद ने अतिक्रमण करने से मना किया तो अतिक्रमणकारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जहां शिकायत करना है कर लो यह जमीन मेरी है। पूरा मामला नगर के वार्ड क्रमांक 45 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वार्ड भ_ा पारा का है।

वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद भारती अशोक सोनवानी ने कहा कि भ_ा पारा में किराए के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर क्षेत्र में लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की मांग की जाती रही है। इसके लिए भ_ा पारा में शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 4506/1 रकबा 1.141/2 में से 0.020 हेक्टयर भूमि का मेंटेनेंस खसरा व नक्शा की प्रति प्रस्तुत की गई थी। जिसका इश्तिहार प्रशासन भी कराया गया था। वर्तमान में उक्त भूमि पर तहसीलदार द्वारा स्टे लगाया गया है। इस खुली भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।

वार्ड के पूर्व पार्षद अशोक सोनवानी ने कहा कि उक्त खुली भूमि में किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को वे इसकी शिकायत मणिपुर थाने में भी करेंगे और वार्ड वासियों के साथ जनदर्शन में भी इसकी शिकायत की जाएगी।


अन्य पोस्ट