सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,28 जुलाई।पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर सत्र 2023-24 बी.एड. तृतीय सेमेस्टर व रा.से.यो. के प्रशिक्षार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम एवं करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं संस्था के प्रमुख अध्यक्ष सह चेयरमेन के द्वारा पौधारोपण किया गया।
महाविद्यालय के प्रशिक्षाथियों एवं प्राध्यापकों द्वारा परिसर में पौधे लगाए गये। प्रशिक्षार्थियों द्वारा भाषण व व्याख्यान तथा कविता का आयोजन किया गया था जिसमें बी.एड. के प्रशिक्षार्थी व रा.से.यो. के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
संस्था के अध्यक्ष सह चेयरमेन प्रमेन्द्र तिवारी के द्वारा करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर देश की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने में हमारे सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सैनिकों के कार्यों व दायित्वों से लोगों का अवगत कराया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी, व सहा. प्राध्यापक उपेंद्र कुमार रवि, जयमाला सिंह, संतोष कुमार रानाडे, अरूण कुमार दुबे, प्रियांशु यादव, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता, किरण सिंह एवं कार्यालय के सभी स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।


