सरगुजा
शादी का झांसा दे रेप, आरोपी बंदी
27-Jul-2024 9:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जुलाई। शादी का झांसा देकर रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया द्वारा 25 जुलाई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता एवं आरोपी राजकुमार सोनी एक दूसरे से पूर्व परिचित थे। आरोपी राजकुमार सोनी पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर एक सितंबर 2018 से 30 जून 2024 तक लगातार रेप किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी राजकुमार सोनी झारखण्ड हाल मुकाम अम्बिकापुर ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


