सरगुजा

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव, साइकिल वितरण कर पौधारोपण
26-Jul-2024 9:36 PM
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव, साइकिल वितरण कर पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 26 जुलाई। विकासखंड के अंतर्गत हाईस्कूल जयपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अतिथि मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू और ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्ययोजना संचालित किया गया है, जिसमें निशुल्क पुस्तक सहित निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण से लेकर तमाम योजनाएं संचालित है।

कार्यक्रम के अंत में निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण छात्राओं को किया गया, इसके उपरांत परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया।

नीरज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि एवं अविनाश अग्रवाल, महामंत्री भाजपा  यतेंद्र पांडे, बुधन सिंह, संस्था प्रमुख मुकेश साहू, जायसवाल राम, चंद्रभान सिंह यादव एवं पूर्व जन शिक्षक अजयकांत गुप्ता  एवं संकुल केंद्र जयपुर के शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट