सरगुजा

घर में चोरी की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
25-Jul-2024 8:38 PM
घर में चोरी की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 जुलाई। दरवाजा तोडक़र चोरी करने के असफल प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ़्तार किया है।

पुुलिस के मुताबिक़ 23 जुलाई को प्रार्थी के परिवार पोड़ीपा दरिमा स्थित मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे थे, देर रात घर के दरवाजा तोडऩे की आवाज आने पर प्रार्थी की माँ प्रार्थी को फ़ोन कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा तोडऩे की बात बताई, तब प्रार्थी अपने रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी।

 प्रार्थी के रिश्तेदार एवं आस पड़ोस के लोग प्रार्थी के घर आकर देखे तो प्रार्थी के बाहर के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और घर के अंदर जाकर देखने पर पाये कि गाँव का सिनोद एक्का घर में चोरी की नीयत से घर का दरवाजा तोडक़र घर के अंदर छिपा हुआ था।

उसे प्रार्थी के रिश्तेदार एवं आसपास के लोग पकड़े। बाद में प्रार्थी आपातकालीन सेवा डायल 112 के माध्यम से  संदेही सिनोद एक्का को लेकर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध  दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम सिनोद एक्का पोड़ीपा थाना दरिमा का होना बताया एवं घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घर में चोरी की नीयत से घुसकर चोरी करने का असफल प्रयास करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।


अन्य पोस्ट