सरगुजा

कार में लगी आग, जलकर खाक
24-Jul-2024 9:59 PM
कार में लगी आग, जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 जुलाई। बुधवार की दोपहर अम्बिकापुर नगर के एमजी रोड से लगे साई मंदिर मार्ग में एक कार में भीषण आग लग गई। दस  मिनट के अंदर ही यह कार जलकर खाक हो गई, उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर 5 मिनट के अंदर ही काबू पा लिया, वहीं कार में आग लगने से लगभग 15 मिनट तक मार्ग बाधित रहा। आग बुझाने के बाद मार्ग पुन: सुचारू रूप से प्रारंभ हो सका।

बताया जा रहा है कि कार का एसी फटने की वजह से कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में दो महिला सवार थीं, जो आग लगने के तुरंत बाद कार से बाहर निकाल कर भागी।

5 मिनट के अंदर ही आग पूरी तरह से वाहन को अपनी चपेट में ले लिया था और 10 मिनट के अंदर ही कार जलकर खाक हो गया। वहीं घटना की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची कार लगभग जलकर खाक हो चुका था। दमकल की टीम ने कार में लगे आग पर 5 मिनट के अंदर ही काबू पा लिया।

जलती कार को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी और लोग विडियो बना रहे थे। गनीमत है कि फायर ब्रिगेड की टीम 10 मिनट के अंदर पहुंच गई  नहीं तो आग और भैवाहक रूप ले सकता था, और जहां आग लगी थी उसके ठीक ऊपर विद्युत वायर गया हुआ था वह भी क्षतिग्रस्त हो सकता था और बड़ा हादसा भी हो सकता है, जो टल गया।


अन्य पोस्ट