सरगुजा

शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज
22-Jul-2024 8:49 PM
शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 जुलाई। सावन लगते ही महीने के पहले सोमवार को शिवालयों में सबेरे से भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने भगवान शिव शंकर के दर्शन पूजन किये।

नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर, ग्राम जूनाडीह स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर के अलावा ऋ षि जमदग्नि की तपोभूमि देवगढ़ धाम तथा रेणुका नदी के तट पर स्थित महेशपुर धाम पहुंच भक्तों ने जलाभिषेक दुग्धाभिषेक  के साथ बेल पत्र, मंदार, धतूरा आदि अर्पित कर महादेव  का आशीर्वाद प्राप्त किया।

ऐसा माना जाता है कि सावन महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हंै। नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रूद्राभिषेक भी कराया।

 

देवी मंदिर, ठाकुर बाड़ी अन्य मंदिरों में पहुंच भक्तों ने माथा टेका। शिवालयों में पूजा-अर्चना किये जाने का सिलसिला पूरे सावन महीने भर जारी रहेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति सावन में कांवरिया संघ का जत्था महेशपुर धाम तथा कैलाश गुफा जाने की तैयारी में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट