सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
22-Jul-2024 3:20 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 जुलाई। शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में महिला थाना पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 20 जुलाई को महिला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता एवं मामले का आरोपी राजलाल राजवाड़े एक दूसरे से पूर्व परिचित थे और एक दूसरे को पसंद करते थे। आरोपी पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर 2018 से 2024 तक लगातार जबरन रेप किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा हैं।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।

 आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट