सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जुलाई। शराब पीकर पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करने के दौरान टांगी से मारकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रूप साय बगाड़ी महुआपारा ने थाना राजपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई की शाम करीब 6 बजे पड़ोसी सुरेश गिरी के पोता-पोती इसके घर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। उस समय सुरेश गिरी और उसकी पत्नी सोनवा गिरी घर में नहीं थे, तब प्रार्थी सुरेश के पोता-पोती को बोला कि दादा-दादी नहीं है, खाना खाकर घर में सो जाओ, तब दोनों बच्चे खाना खाकर प्रार्थी के घर में सो रहे थे। रात करीब 8.30 बजे सुरेश गिरी इसके घर के खिडक़ी को खटखटाकर हथौड़ा और टांगी का मांग करते हुये बोल रहा था कि आज पत्नी सोनवा गिरी को मारूंगा, तब प्रार्थी बोला कि सुबह बात करेंगे, अभी घर जाओ, तब सुरेश अपने घर चला गया।
19 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे सुरेश की पोती अपने घर गई और हल्ला करने लगी, तब प्रार्थी तथा अन्य गांव के लोग इकट्ठा हो गये, देखे की सुरेश गिरी की पत्नी अपने घर में खून से लथपथ मरी पड़ी है।
सुरेश गिरी के द्वारा अपनी पत्नी सोनवा गिरी की हत्या कर दी है। आरोपी सुरेश गिरी घटना समय से ही फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में थाना राजपुर से टीम गठित कर आरोपी सुरेश गिरी के धरपकड़ हेतु लगाया गया। आरोपी सुरेश गिरी को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी शराब पीने का आदी था। आये दिन शराब पीकर अपने पत्नी से लड़ाई करते रहता था। आरोपी सुरेश गिरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।


