सरगुजा

बोलेरो की चपेट में पिता-पुत्र की मौत
11-Jul-2024 4:06 PM
बोलेरो की चपेट में पिता-पुत्र की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,11 जुलाई। मंगलवार की शाम को अम्बिकापुर नगर के समीप लुचकीघाट के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को बोलेरो ने रौंद दिया। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बंधन राम अगरिया की मौत हो गई।

पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बंधन राम अगरिया (60) अपने बेटे कन्हैया के साथ लालमाटी आया था। शाम दोनों बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान लुचकीघाट के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले में बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कार से टकराए बाइक, पीछे से ट्रक ने कुचला

अंबिकापुर,11 जुलाई। अम्बिकापुर-सीतापुर नेशनल हाइवे-43 पर लमगांव के पास बाइक सवार सामने चल रहे कार से टकरा गए। हादसे में दोनों नीचे गिरे, तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।


अन्य पोस्ट