सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 जुलाई। नाबालिग को बहला फुसलाकर व भगाकर शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में सीतापुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने 7 जुलाई को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 जून को प्रार्थी की नाबालिग लडक़ी घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई, आस पास खोजने पर भी नहीं मिलीं, प्रार्थी के नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही एवं नाबालिग बालिका की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से नाबालिग बालिका को बरामद कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई।
पीडि़ता अपने बयान में आरोपी सुरेश कौशिक द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा कर ले गया और जबरन रेप करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम सुरेश कौशिक उम्र 19 वर्ष साकिन धंधापुर थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। मामले में आरोपी कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


