सरगुजा

सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान
10-Jul-2024 9:04 PM
सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही, 10 जुलाई। भटगांव क्षेत्र में कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, इस अवसर पर एसईसीएल से सेवानिर्वित हुए कर्मचारियों का सम्मन भी किया गया ।

कार्यक्रम मैत्री भवन जरही में कोयला मजदूर महासभा के केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे केंदीय उपाध्यक्ष हरी यादव केंदीय सचिव देवेंद्र मिश्रा बैकुंठपुर क्षेत्र के महामंत्री योगेंद्र मिश्रा के आतिथ्य में हुआ।

इस कार्यक्रम में एचएमएस के कार्यशेली से प्रभावित होकर अन्य संगठन से कई सदस्यों ने एचएमएस की सदस्यता ग्रहण की और उपस्थित सभी का संगठन ने स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम में भटगांव क्षेत्र महामंत्री तेजबहादुर सिंह,अध्यक्ष सतीश तिवारी,सूरजबली सिंह,विष्णु साहू, जगन्नाथ पांडे,अश्विनी सिंह,राजेश श्रीवास्तव,प्रमोद मिश्रा,शिवमंगल सिंह,दीपक,शिवराम सिंह सहित संगठन के प्धाधिकारी वी सदस्य सभी उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट