सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,9 जुलाई। मवेशियों को बूचडख़ाना झारखण्ड ले जाते आरोपी को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मौक़े से 6 मवेशी एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया गया था।
लखनपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगीटाना अमेरा रोड में एक पिकअप कीचड़ में फंसा हुआ हैं, जिसमें मवेशी बांधकर रखे गए हैं, और चालक मौक़े से पिकअप को छोडक़र फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर देखा गया। मौक़े पर पिकअप क्रमांक जेएच/19/डी/3451 मे 06 नग मवेशी बांधकर रखे गए थे, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से उक्त पिकअप एवं मवेशियों कों बरामद किया गया था। आरोपी की तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा अपना नाम मो.नसीम अंसारी झारखण्ड का होना बताया। आरोपी ने मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पिकअप में बांधकर बूचडख़ाना झारखण्ड ले जाते समय कीचड़ में वाहन फंसने पर वाहन एवं मवेशियों कों छोडक़र मौक़े से फरार होना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


