सरगुजा

सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीते 4 गिरफ़्तार
09-Jul-2024 8:44 PM
सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीते 4 गिरफ़्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 जुलाई। थाना गांधीनगर पुलिस ने सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीते  4 आरोपियों और अवैध महुआ शराब बिक्री करते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण में नवापारा चर्च के सामने खुले मैदान में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी  रविशंकर पाण्डेय सूरजपुर, दूसरे प्रकरण में नवापारा चर्च के सामने मैदान में सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी  रामजीत यादव कृष्णापुर, गोधनपुर चर्च के सामने मैदान में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी  चन्दन यादव जशपुर, चौथे प्रकरण में गोधनपुर चर्च के सामने खुले मैदान में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी जयनाथ यादव जशपुर के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

पुलिस टीम द्वारा मुक्तिपारा गांधीनगर निवासी सालू चौबे के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 250 रुपये जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट