सरगुजा

आकाश को विस अध्यक्ष डॉ. रमन ने किया सम्मानित
09-Jul-2024 8:43 PM
आकाश को विस अध्यक्ष डॉ. रमन ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 9 जुलाई। विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मिशन लाइफ के अन्तर्गत सरगुजा जिला में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आकाश साहू को सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के ऑडिटोरियम में द छत्तीसगढ़ यूथ असेंबली फॉर क्लाइमेंट एक्शन कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य,  वन मंत्री केदार कश्यप, विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा, यूनिसेफ प्रमुख छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा विलियम हानलो जूनियर,यूनिसेफ के अभिषेक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय के आतिथ्य में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के चयनित युवा शामिल हुए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए युवा प्रतिभागियों ने पक्ष -विपक्ष की भूमिका निभाते हुए एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं। सभी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।

इस दौरान मिशन लाइफ के अन्तर्गत सरगुजा जिला में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लखनपुर निवासी आकाश साहू पिता सुरेन्द्र साहू को सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट