सरगुजा

लुण्ड्रा विधायक ने बच्चों का मुंह मीठा करा कराया शाला प्रवेश
09-Jul-2024 8:37 PM
लुण्ड्रा विधायक ने बच्चों का मुंह मीठा करा कराया शाला प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 जुलाई। आज अंबिकापुर के  स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने बच्चों को तिलक लगा कर एवं गणवेश वितरण कर शाला प्रवेश करवाया।

अंबिकापुर से लगे सरगंवा स्थित शासकीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज पहुंचे और बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया।

इस दौरान विधायक ने स्कूल में बने नए भवन का रिबन काटकर लोकार्पण किया। इसके बाद छात्रों से चर्चा के दौरान शिक्षा के प्रति जागरूक करने 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को 25-25 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पढ़ाई के प्रति बच्चों का रुझान और बढ़ सके, इसके साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को दो दर्जन से अधिक साइकिलों का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट