सरगुजा
सीतापुर, 8 जुलाई। स्कूल खुलने के साथ ही नवप्रवेशी बच्चे स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं,उनके स्वागत के लिए स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर और स्वामी आत्मानंद स्कूल भूसू में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों में शामिल हुए, जहां विधायक का भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया।
विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वह जहां भी पहुंच रहे हैं, वहां पढऩे वाले बच्चों को मेहनत करते हुए अच्छे से पढऩे के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं स्कूल के टीचरों एवं कर्मचारियों को बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने का आग्रह कर रहे हैं।उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर, पुस्प माला पहनाकर,और पाठ्य सामग्री प्रदान कर शाला प्रवेश कराया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधि, बच्चों के अभिभावक, ग्रामीण और स्कूल स्टाफ और टीचर उपास्थित थे, वहीं विधायक जी ने पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दस हजार रूपए अनुदान राशि देने की घोषणा की है।


