सरगुजा

उप्र के न्यायिक कर्मचारी के समर्थन में सरगुजा कर्मचारी संघ ने की प्रार्थना सभा
07-Jul-2024 9:59 PM
उप्र के न्यायिक कर्मचारी के समर्थन में सरगुजा कर्मचारी संघ ने की प्रार्थना सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 जुलाई। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारी के समर्थन में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ सरगुजा के द्वारा प्रार्थना सभा की गई। छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ सरगुजा अंबिकापुर के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

 दरअसल, उत्तर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारी संघ के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने को लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जिसका समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त न्यायिक कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिलों में इसका समर्थन करते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।

इस सभा में संघ के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अपनी बातों को शासन प्रशासन तक पहुंचना है, जिससे सरकार संघ की बात सुनकर उनकी मांगों को पूरा कर सके।

संघ के इस प्रार्थना सभा में विभिन्न संगठन एवं संघ के लोग इस सभा में मौजूद रहे। गौरतलब है कि न्यायिक कर्मचारी संघ के द्वारा लंबे समय से वेतन विसंगति की मांग की जा रही है। न्यायिक कर्मचारी संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष राकेश सोनी ने कहा कि अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय पर आंदोलन करने की बात भी संघ के द्वारा कही गई है।


अन्य पोस्ट