सरगुजा

मारपीट कर नगदी-चेन लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार
06-Jul-2024 10:10 PM
मारपीट कर नगदी-चेन लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 जुलाई। मारपीट कर नगदी एवं चांदी की चेन लूटपाट के मामले में मणीपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु 5000 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी के कब्जे से घटना में  प्रयुक्त डंडा पेचकस एवं नगद रकम 200/- रुपये बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ अंकित मिश्रा ने बताया कि 21 जून 2023 को वह अपने साथी के साथ गल्र्स कॉलेज गेट की ओर से गया था। कॉलेज गेट के पास राहुल जायसवाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकित को गाड़ी चलाना नहीं आने की बात कहकर हाथ डंडा एवं पेचकस से मारपीट करते हुए चोट पहुंचाया। राहुल जायसवाल द्वारा उसके पॉकेट में रखा 500/- रुपये नगद एवं गले मे पहना हुआ चांदी का चेन छीन लिया था। रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु 5000/- रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से  आरोपी राहुल जायसवाल की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा पूछताछ में अपना नाम राहुल जायसवाल अटल आवास बाबूपारा थाना मणीपुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, पेचकस एवं नगद रकम 200/- रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट