सरगुजा

महुआ शराब संग आरोपी बंदी
06-Jul-2024 10:10 PM
 महुआ शराब संग आरोपी बंदी

अम्बिकापुर, 6 जुलाई। अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सीतापुर पुलिस टीम को 5 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोनतरई भूलसीटिकरा निवासी अवधेश गुप्ता अपने घर में ग्राहकों को अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर छापा मारा। मौक़े पर अवधेश गुप्ता मिला।

संदेही से पूछताछ में अपना नाम अवधेश गुप्ता  सोनतरई भूलसीटिकरा थाना सीतापुर का होना बताया। आरोपी क़े कब्जे से एक प्लास्टिक डिब्बा में 4 लीटर महुआ शराब कुल किमती 400/- रुपये एवं बिक्री रकम 100/- रुपये जब्त किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर के अपराध क्रमांक 200/24 धारा 34(1)(क)(ख)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट