सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जुलाई। सरगुजा पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस थाना कोतवाली, गांधीनगर, सीतापुर पुलिस द्वारा खुले एवं आमजगहों पर शराब पीने के मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत एवं थाना लखनपुर और मणीपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ भी आबकारी एक्ट की धारा के तहत् सख्त कार्रवाई की गई है।
उक्त मामले में थाना कोतवाली, गांधीनगर, सीतापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गंत खुले एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले में आरोपी हेमप्रकाश सिंह निवासी पम्पापुर, अमित पैंकरा निवासी करम्हा, सूरज सोनी, ठाकूर विश्वकर्मा निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर, सर्वेश्वर पैंकरा, विशाल पैंकरा निवासी उदारी, दिनेश जायसवाल निवासी लोधी वाड्रफनगर, छोटू मण्डल निवासी डिगमा, धनलाल मिंज निवासी बेलजोरा के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
थाना मणीपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में आरोपी अमरावती यादव निवासी सुन्दरपुर लोधिमा के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब,आरोपी जयप्रकाश तिर्की निवासी लडुआ थाना राजपुर के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब एवं थाना लखनपुर पुलिस द्वारा आरोपी दिलबोध केंवट निवासी अमगसी के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराम जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा के तहत् कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना कोतवाली, गांधीनगर, सीतापुर, लखनपुर और मणीपुर पुलिस टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


