सरगुजा

विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए किया रोड मैप तैयार, कहा भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
05-Jul-2024 10:00 PM
विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए किया रोड मैप तैयार, कहा भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,5 जुलाई। फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में प्रतापपुर  विधायक शकुंतला सिंह  पोर्ते के द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ सौजन्य भेट व प्रेस वार्ता किया गया।

उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जो रोड मैप तैयार किया है उसके तहत सर्वप्रथम थाना प्रतापपुर से  चंदौरा  चौक 7 किलोमीटर रोड जिसकी हालत काफी जर्जर थी और जनता की मांग को ध्यान में रखकर पहली प्राथमिकता देते हुए रोड निर्माण का कार्य चालू कराया,लगभग डब्लूबीएम का कार्य हो चुका है जल्द ही डामरी करण का कार्य भी पूरा हो जाएगा।उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए रिंग रोड के कार्य के लिए भी प्रयासरत बताया क्योंकि प्रतापपुर में ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है और बड़े वहां उसके वजह से एक्सीडेंट सहित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल में इसके हल के लिए मोबाइल से अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को निर्देश दिया की बड़ी

मालवाहक गाडिय़ां रात्रि 8 से सुबह 5 बजे के बीच ही शहर के अंदर से होकर जाएगी, इसके लिए शांति नगर चौक एवं चांदोरा चौक में निगरानी हेतु  पुलिस ड्यूटी की व्यवस्था की जाए।इस कार्य को अति शीघ्र एक-दो दिन के अंदर अमल में लाया जाए तथा किसी भी विभाग में क्षेत्र के जनता को किसी भी दिक्कतों का सामना करना न पड़ सके बिजली व्यवस्था, नल जल पानी, शिक्षा व्यवस्था, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोकथाम, सहित जनपद पंचायत प्रतापपुर,थाना, तहसील कार्यालय प्रतापपुर में भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को भी जवाब तलब किया।

 विधायक ने साफ-साफ कह दिया कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जनता की समस्या और जनता को बेवजह परेशान किया गया तो उसकी जिम्मेदार अधिकारी स्वयं होंगे भाजपा का राज में गरीब किसान युवा बेरोजगार ग्रामीण जनता पत्रकार को किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

 रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर किसी प्रकार का बात यदि आए तो तत्काल संपर्क करें।

प्रतापपुर के एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी को लेकर ग्रामीण से शिकायत की गई। जिस पर अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई गई। विधायक ने कहा कि जनता को किसी प्रकार की समस्या हुई तो अधिकारियों की समस्या खड़ी हो जाएगी।


अन्य पोस्ट