सरगुजा

अंबिकापुर विधायक ने एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण
05-Jul-2024 9:58 PM
अंबिकापुर विधायक ने एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन भी बात में देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान के तहत  अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने 5 जुलाई को विकासखण्ड लखनपुर के विधायक निवास में  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाकर अभियान की शुरुवात किए।

वही गौरतलब बात यह है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का रथ को हरी झंडी भी विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा दिखाकर प्रारंभ किया गया, जिसमें मुख्य रूप से वन विभाग अनुभागी अधिकारी बृजेंद्र ठाकुर कौन परिक्षेत्र अधिकारी  मेरी लकड़ा वनपाल नरसिंह यादव प्रेम सिंह सहित काफी संख्या में वन अमला सहित जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे।

सभी प्रतिनिधिगण  कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की। इसके साथ ही स्कूलों छात्रावास, आश्रमो हास्पिटलो आगनबाडिय़ों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आदिम जाति अंतर्गत विभागीय योजनाजों के प्रभावी क्रियान्वयन की विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ ही साथ वृक्ष की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है दृश्य लगाने से ही नहीं होगा, उसका सुरक्षा एवं देखकर भी महत्वपूर्ण होता है जिससे पौधा सुरक्षित रखना।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जनप्रतिनिधि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल,रवि अग्रवाल,सुरेंद्र साहू,राहुल अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,दिनेश बारी, तबरेज आलम,वन विभाग के एसडीओ बृजेंद्र ठाकुर,वन परिक्षेत्र अधिकारी मेरी लकड़ा सहित वन परिषद लखनपुर के कर्मचारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट