सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 जुलाई। खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले में 2 पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग में भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत बिलासपुर रोड़ बंजारी उपेंद्र गैरेज के सामने आरोपी लाल मोहन यादव झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /22/एक्स/3373 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 227/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।
थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में बिलासपुर रोड़ बंजारी उपेंद्र गैरेज के सामने आरोपी निरंजन कुमार यादव झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/22/वाई/ 7228 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।
दोनों मामलों में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों को जब्त किया गया है, उसके साथ ही मामले के आरोपियों को प्रकरण सदर में पूछताछ की गई।
आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।


