सरगुजा

शादी का झांसा, नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
23-Jun-2024 9:35 PM
शादी का झांसा, नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जून।
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी को महिला थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। 

पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने 22 जून को अम्बिकापुर महिला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 2 वर्ष पूर्व शादी कार्यक्रम में शामिल होने गयी थी, इसी दौरान शादी में पहुंचे युवक रवि कुमार से उसका परिचय हुआ था। रवि कुमार ने पीडि़ता को पसंद करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा देते हुए रेप किया और इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार पीडि़ता से रेप किया गया। 

पीडि़ता द्वारा शादी करने की बात करने पर आरोपी टालमटोल करता था। लगभग 2 सप्ताह पूर्व आरोपी रवि कुमार पीडि़ता को अपने घर ले गया था और कुछ दिन ठीक से रखने के बाद प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर महिला थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी रवि कुमार की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम रवि कुमार जूना कुदार थाना धौरपुर का होना बताया।

 आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी कों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 


अन्य पोस्ट