सरगुजा
गाज से ग्रामीण की मौत
10-Jun-2024 9:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 जून। थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम कुकुर टांगा में शनिवार की शाम आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नान्ही राम मझवार ढोढ़ी से पानी लेने गया था। इसी दरमियान आकाशीय बिजली की जद में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने हादसे की सूचना कुन्नी चौकी में दी। देर रात होने कारण दूसरे दिन 9 जून रविवार को चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया। यहां पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे