सरगुजा

मांगों को ले शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
15-Feb-2023 6:51 PM
मांगों को ले शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर, 15 फरवरी। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला सरगुजा के द्वारा प्रांतीय संयोजक एवं शालेय शिक्षाकर्मी संघ के कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष सुनील सिंह एवं जिला संयोजक सर्वजीत पाठक विश्वास तिवारी राकेश वर्मा, स्नेह लता पाठक,सतीश तिवारी, मनोज तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री,  मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों की पेंशन गणना हेतु शिक्षाकर्मी के रूप में प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने क्रमोन्नति पदोन्नति का लाभ देने की मांग की गई।

प्रांतीय संयोजक सुनील सिंह जिला संयोजक एवं शालेय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सर्वजीत पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर ओ पी एस एवं एनपीएस में बने रहने का विकल्प भरकर जमा करने के लिए कहा गया है जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के के बीच सेवा गणना को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन सौंपकर एलबी संवर्ग के संदर्भ में पूरी नीति तैयार कर उनके पूर्व की सेवा को प्रथम नियुक्ति से माने करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ देने हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा गया है।

संघ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन स्तर पर इसका निराकरण नहीं किया जाता है तो आगामी 20 फरवरी को प्रांतीय निकाय के आह्वान पर जिले के समस्त शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य और विवश होंगे इस आशय की सूचना से जिले के कलेक्टर महोदय को, जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक महोदय को अवगत करा दिया गया है। आगामी 20 फरवरी को जिले के समस्त शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हेतु रायपुर प्रस्थान करेंगे।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षक संवर्ग के सतीश सिन्हा,सुजाता सिंह, नीरज शुक्ला, नरेंद्र मिश्रा, विजय त्रिपाठी, नूतन सिंह, जयशंकर गुप्ता, नवनीत त्रिपाठी, शैलेंद्र सेंगर,शरद जायसवाल, अनुपमा त्रिपाठी, रेखा वर्मा, माधवी लता, श्रद्धा सिंह, गीता अग्रहरी, माया सिंह, उर्मिला राय, रामाशंकर तिवारी, राजू श्रीवास्तव, उमाकांत ठाकुर, अनिल सिंह, मनसूद आलम, कृष्णा सिंह, अनिल सिंह, उदयपुर सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट