सरगुजा
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी अंबिकापुर नगर मंडल के अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए मांग की है कि ऐसे प्रभावित परिवारों को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए।
इस संबंध में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रत्येक माह के 7 तारीख से राशन प्रदाय किए जाने हेतु हेतु शासन का निर्देश है इसके बावजूद अंबिकापुर शहर के सभी राशन दुकानदारों द्वारा राशन प्रदाय नहीं किया जा रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की शहर के कुछ राशन दुकानदारों द्वारा अंगूठा लगाकर हितग्राहियों को राशन नहीं दिया जा रहा है, और हितग्राहियों द्वारा राशन की मांग करने पर बाद में राशन देने की बात करते हुए दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जबकि यदि राशन दुकानदारों के पास राशन नहीं है तो फिर हितग्राहियों का अंगूठा क्यों लगवाया जा रहा है यह जांच का विषय है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से यह मांग की है कि खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए और हितग्राहियों को राशन उपलब्ध हो सके, जिससे गरीब परिवारों के घर चूल्हा जल सके। भाजपा नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारी मांग 2 दिनों में पूरी नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खाद्य विभाग का घेराव कर दोनों मंत्रियों का पुतला फूंकते हुए उग्र आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर दीपक सिंह तोमर, सर्वेश तिवारी, निरंजन राय, मनोज सोनी, राम प्रवेश पाण्डेय, पंकज गुप्ता, शरद सिन्हा, सतीश शर्मा, मनीष बारी, नेपाल एतवार एवं बृज किशोर सोनी उपस्थित रहे।


