सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा बताया कि पुरानी पेंशन नियुक्ति तिथि से नहीं मिलता है तो हमारे संवर्ग के बहुत सारे साथी पेंशन विहीन हो जाएंगे। एक तरह पेंशन के नाम पर छलावा ही सिद्ध होगा। हम 1998 से सेवा दे रहें है। और अब पेशन देते समय 2018 की बाध्यता कर दी गई है। हमारे जो भी साथ 2028 तक सेवानिवृत्त होंगे, उनको पेंशन की पात्रता नहीं होगी। इसी तरह 2018 के बाद 10 साल सेवा होने पर न्यूनतम पेशन सात हजार रुपये के लगभग ही होगा। हम अपने बुढ़ापे के लिये एक सम्मानजनक पेंशन की मांग कर रहे हंै। ताकि पूरी उम्र भर सेवा देने के बाद बुढापा भी ठीक ठाक गुजर जाए।
मनोज वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन नियुक्ति तिथि से मांग को लेकर क्रमिक आंदोलन आज से प्रारम्भ है। आज जिला मुख्यालय में माननीय मुख्यमंत्री जी , मुख्य सचिव व विभागीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। आने वाले 15 से 19 फरवरी तक समस्त विधायकों से समर्थन मांगा जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को प्रदेश मुख्यालय में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
लुंड्रा के विकासखण्ड अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूरी जिंदगी शासकीय सेवा में गुजार दी और आज जब हम रिटायरमेंट में पहुँच रहे है तो सरकार झुनझुना पकड़ा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक साथी किसी भी तरह विकल्प पत्र भरने में जल्दबाजी न करें। सरकार को पहले विसंगतियों को दूर कर हमें नियुक्ति तिथि से पेंशन देना होगा। सभी साथियों से अपील करते हुए रणबीर सिंह ने कहा कि 20 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुँच इस विसंगति पूर्ण पेशन का विरोध करें। शिक्षकों मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुँच मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व विभागीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक मनोज वर्मा , संजय चौबे ,अमित सिंह, करण सिंह जोगी, राकेश दुबे, अनिल तिग्गक, भूपेंद्र सिंह,जवाहर खलखो, राजेश सिंह, मृत्युंजय पांडे, जगरनाथ टोप्पो,हरिप्रसाद राजवाड़े, अरविंद राठौर , अरविंद एक्का, सत्य प्रकाश सिंह,हरीश श्रीवास्तव, लीलाकरण सिंह,अमित सोनी ,राजेश मिंज, रमेश सिंह, अरविंद राम, चंद्रिका यादव , अरविंद सोनी,रज्जु पैकरा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


