सरगुजा

चैंबर सरगुजा करेंगे कलेक्टर से मुलाकात
12-Feb-2023 7:15 PM
चैंबर सरगुजा करेंगे कलेक्टर से मुलाकात

अम्बिकापुर, 12 फरवरी। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी महामंत्री अजय भसीन कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी के आदेशानुसार सुरगुजा जिला में भी स्मार्ट सिटी का विस्तार होना हैं जो कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणा किया गया है। जिसके संबंध में सरगुज़ा अध्यक्ष अजीत अग्रवाल के नेतृत्व में  शनिवार को अलंकार ग्रीनस होटल मे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमे अंबिकापुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न विषयों में चर्चा किया गया।

बैठक में  मांग को लेकर चर्चा की गई  कि शौचालय एवएवं मूत्रालय निर्माण मेन मार्केट में हो,गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था एवं पैड पार्किंग जिससे रोजगार भी उपलब्ध हो,मेन मार्केट में पेयजल एवएवं वाटर कूलर की व्यवस्था हो,शहर के नगर निगम के नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था ताकि पानी का निकास व्यवस्थित हो सके।

साथ ही जाम नाली की भी सफाई एवं जिन नालियों को सफाई के नाम से खुला छोड़ दिया हैं उसका जल्द उपाय निकालना,शहर मैं विभिन्न मार्ग मे लाइट की व्यवस्था, शहर में अनावश्यक होर्डिंग हटाना  जिससे शहर की शोभा कम हो रही है सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई।चेंबर के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल के अध्यक्षता में महामंत्री ने सभी व्यापारी बंधुओं से निवेदन किया हैं स्मार्ट बाजार बनाने में सहयोग और अपने राय और विचार प्रस्तुत करे।साथ ही कुछ समय में बड़ा व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।इस दौरान सुनील अग्रवाल,अमित अग्रवाल,अजीत अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,अभिषेक सिंह,अमित तिवारी,सौरभ अग्रवाल, आदर्श बंसल एवं अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट