सरगुजा
जल्दी अमीर बनने की फिराक में कर रहे थे तस्करी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 फरवरी। सरगुजा पुलिस के अभियान नवाबिहान को लेकर एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 महिला सहित 4 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। चारों के पास से 28 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। पकड़ाए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गांजा की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड में बाहर से आए कुछ संदिग्ध गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सोनी खातून निवासी पश्चिम बंगाल, नितीश कुमार निवासी बिहार, बिहारी कुमार निवासी बिहार, नमीरा परवींन निवासी पश्चिम बंगाल का होना बताये।
आरोपियों की तलाशी लेने पर 28 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 20 (सी ) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।


