सरगुजा

मंदिर में तोडफ़ोड़, महिला पकड़ाई
30-Jan-2023 7:42 PM
मंदिर में तोडफ़ोड़, महिला पकड़ाई

अम्बिकापुर,30 जनवरी। मंदिर में तोडफ़ोड़ होने के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए  एक महिला को पकड़ा है। महिला द्वारा कुंठित होने पर अपराध करना बताया।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी शिवप्रताप सिंह बौरीपारा अम्बिकापुर द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में तोडफ़ोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

मामले के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी एवं घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, पतासाजी के दौरान आसपास की एक महिला की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी। उक्त महिला से पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ की गई। उसने कुंठित होकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। मामले में महिला के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है।


अन्य पोस्ट