सरगुजा

नवोदय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा की तैयारी बैठक
29-Jan-2023 6:51 PM
नवोदय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 29 जनवरी। विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 की पूर्व तैयारी व बच्चों के पंजीयन की समीक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक बैठक आहुत की गई।

उक्त बैठक में नवोदय विद्यालय खलीबा अम्बिकापुर के प्राचार्य एस.के.सिन्हा, सुनील कुमार सुमन सहित  नवोदय के भूतपूर्व छात्र रहे डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम  एवं डीएसपी धुर्वेश जायसवाल उपस्थित थे। आप दोनों राज्य प्रशासनिक सेवा के उच्च अधिकारियों ने नवोदय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव व विचार साझा किए।

बैठक को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मिथलेश सिंह सेंगर ने सम्बोधित करते हुए विकासखण्ड सीतापुर की पूर्व वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं शत-प्रतिशत पंजीयन हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

उन्होंने बताया कि विकासखंड अंतर्गत दर्ज 1900 बच्चों में से 1100 बच्चों का पंजीयन अभी तक हो चुका है एवं आगामी 03 दिवस में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। ज्ञात हो कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर विकासखंड सीतापुर में कैरियर कोचिंग सह मार्गदर्शन संस्था विगत कई वर्षों से संचालित है, जिसमें प्रयास आवासीय विद्यालय,नवोदय,सैनिक विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष एवं एकलव्य विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विकासखण्ड के चुनिंदा प्रतिभावान व योग्य शिक्षकों द्वारा करायी जाती है। उक्त सुनियोजित तैयारी के परिणाम स्वरूप विगत कई वर्षो से उक्त सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सरगुजा जिले से  विकासखंड सीतापुर का दबदबा रहा है, जिससे पूरे जिले में आधे से ज्यादा बच्चों का चयन सीतापुर से हुआ है , जो विकासखण्ड सीतापुर की विशेष उपलब्धि है। 

बैठक में बीआरसी सीतापुर रमेश सिंह, बीआरसी मैनपाट गिरी सर, समस्त सीएसी व अर्ध शासकीय विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट