सरगुजा

गोंड समाज के नवीन सामुदायिक भवन का पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ भूमिपूजन
28-Jan-2023 8:17 PM
गोंड समाज के नवीन सामुदायिक भवन का पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 28 जनवरी।
गोंड समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन गोंडवाना गोंड महासभा के अध्यक्ष मदन सिंह करियाम की अध्यक्षता में सामाजिक रीति रिवाज अनुसार गांव के बैगा भूमका  मनोहर सिंह वरकड़े ने किया। इस दौरान  मुख्य अतिथि  सिद्धार्थ सिंह देव मंत्री प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष भोजवन्ती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में हुई। 

सर्वप्रथम बैगा भूमका द्वारा ग्राम देवता व इष्ट देवी देवताओं का सुमिरन कर भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, तत्पश्चात एक  सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन देव सिंह करियाम द्वारा किया गया। गोंड समाज के तरफ से रोहित सिंह टेकाम और विजय कोर्राम द्वारा उद्बोधन दिया गया। 

रामनगर के भूतपूर्व सरपंच रोहित सिंह टेकाम ने कहा कि हमारे समाज में कई विधायक सांसद व मंत्री चुनकर क्षेत्र से आए, परंतु सामाजिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। स्थानीय विधायक वी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा समाज के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक भवन हेतु 7.50 लाख रुपए प्रदान किए है, हम सब उनके इस सेवा भाव का दिल से आभारी है। 

इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सरपंच  नवल सिंह वरकड़े  द्वारा मंत्री प्रतिनिधि और तमाम शासन प्रशासन के लोगों को भवन निर्माण कि स्वीकृति दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किये ।

भूमिपूजन में जनपद सदस्य  रैमुनीया करियाम जनपद सदस्य योगेंद्र पैकरा, ओमप्रकाश पैकरा, रामजीत आरमोर,मसत राम कमरो, गनेश्वर टेकाम,गोविन्द वरकड़े, जगेश्वर उर्रे, मनबोध मरकाम, सुमिरन सिंह, दिलीप सिंह सर्वटे,प्रभु राम, विनोद पोर्ते ,शिवभजन श्याम, मोहर लाल पोर्ते,बाल साय कोर्राम , हीरासाय वरकड़े, मनीष पाण्डे, भोला सोनी, रामभरोस राजवाड़े, आलम साय पोर्ते, सोनवान पोर्ते एवं काफी संख्या में समाज के लोग व ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट