सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जनवरी। गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे दो सगे भाइयों को बस स्टैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी किमत 60 हजार रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड में 2 संदिग्ध व्यक्ति गांजा रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध आरोपियों की बताये हुए पहनावे एवं हुलिए के आधार पर पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम विजय नामदेव, ओम प्रकाश यादव सत्तीपारा का होना एवं दोनों संदेही आपस में सगे भाई होना बताया. संदेहियों के कब्जे में रखे सफ़ेद प्लास्टिक रंग के झोला में रखे समान के बारे में पूछताछ करने पर सतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आरोपियों के कब्जे में रखे झोला की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान थैला से 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गांजा के सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध सदर धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


