सरगुजा

तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य ने उम्दा कार्य के लिए एसपी व टीम को दी बधाई
18-Jan-2023 8:03 PM
तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य ने उम्दा कार्य के लिए एसपी व  टीम को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 जनवरी।
तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य  लक्ष्मी गुप्ता ने सरगुजा एसपी की अगुवाई में सरगुजा में चलाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह एवं नशा मुक्ति अभियान में उम्दा कार्य के लिए एसपी एवं उनकी टीम को बधाई दी और उनके सराहनीय अभियान के लिए हौसला अफजाई करते हुए सरगुजा एसपी को उनकी होनहार टीम के लिए तीन मेटल डिटेक्टर भेंट करके प्रोत्साहित भी किया। साथ ही मैनपाट कार्निवाल में होने वाली ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से सरगुजा एसपी ने लक्ष्मी गुप्ता से सुझाव भी मांगे।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के  संयुक्त महामंत्री  कलाम सिद्दीकी, जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के महामंत्री कमलेश यादव, सचिव शुभम ठाकुर  एवं आरिफ खान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट