सरगुजा

आप के सरगुजा जिलाध्यक्ष बने राजेंद्र बहादुर, सचिव सीताराम
18-Jan-2023 7:59 PM
आप के सरगुजा जिलाध्यक्ष बने  राजेंद्र बहादुर, सचिव सीताराम

आप प्रभारी संजीव पहुंचे रायपुर, 23 तक विधानसभा का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 जनवरी।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी संजीव झा छत्तीसगढ़ पहुंचे है। उन्होंने रायपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में सभी जिलों में जिला इंचार्ज और जिला सचिव की घोषणा की। इसी क्रम में सरगुजा जिले में स्वच्छ व साफ छवि के राजेंद्र बहादुर सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं सीताराम मनिकपुरी को जिला सचिव नियुक्त किया गया।

प्रदेश प्रभारी श्री झा ने कहा कि वे आठ दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान विधानसभावार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जिला इंचार्ज और जिला सचिव की घोषणा की गई। 26 जनवरी से पूर्व ब्लॉक प्रभारी, फरवरी में लोकसभा प्रभारी और प्रदेश इकाई की घोषणा कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है। प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया चल रही है। 

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में साउथ जोन में भव्य रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन और पार्टी की सदस्यता देंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए च्दिल्ली बदलिस, पंजाब बदलिस, अब बदलबो छत्तीसगढ़ज् का नारा भी दिया।

किसी से समझौता नहीं, 90 सीटों पर पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा है कि इस वर्ष छग में होने वाले विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी से समझौता नहीं करेगी। अकेले सभी 90 सीटो पर पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा केजरीवाल माडल की सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा। देश व प्रदेश की जनता केजरीवाल माडल को चाहते है। पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार,स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी पार्टी ने ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के लगभग 20. हजार गांवों में अपना सांगठनिक ढांचा तैयार कर लेने के लिए संकल्पित है। करीब 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं।


अन्य पोस्ट