सरगुजा

गौरा नाच व मेले में उमड़ी भीड़
18-Jan-2023 7:50 PM
गौरा नाच व मेले में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,18 जनवरी।
विकासखंड अंतर्गत लिपिंगी में बुधवार को सरपंच बालम सहाय की अगुवाई में गौरा नाच व मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वनांचल क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। 

सरपंच बालम साय ने बताया कि छेरछेरा त्यौहार मनाने के बाद ग्राम लिपीगी में गौरा रानी और इसारा राजा की पूजा की जाती है। ग्राम बैगा के साथ ग्रामीण सरना देव स्थल  मिट्टी लेने जाते हैं और मिट्टी लाकर गांव के प्रधान के घर में बैगा की उपस्थिति में भक्तों के द्वारा मिट्टी से इशारा राजा गौरा रानी की मूर्ति बनाकर ग्राम बैगा भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए रात भर गांव के प्रधान घर के गौरव नाच कार्यक्रम साहित मेले का आयोजन  किया जाता है और सुबह विधिवत गांव के मान्यवर तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।


अन्य पोस्ट