सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जनवरी। सर्व आदिवासी समाज द्वारा नगर के पुराने प्राथमिक व माध्यमिक शाला भवन के मैदान में विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लोहारा रियासत के राजा खडग़ राज सिंह द्वारा सर्वआदिवासी समाज को 25 डिसमिल जमीन आदिवासी मंगल भवन के लिए दान में दी गई। तरेगांव दलदली रोड में दी गई जमीन आदिवासी समाज को मंगल भवन के लिए तरेगांव दलदली रोड में तालाब के पास सडक़ से लगे हुए 25 डिसमिल भूमि का दान राजा खडग़राज सिंह द्वारा किया गया है। विशाल आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात आदिवासी मंगल भवन के लिए भूमि पूजन भी सहसपुर लोहारा की महारानी आकांक्षा देवी सिंह व सर्व आदिवासी समाज के नेता कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रभाती मरकाम व विदेशी राम धुर्वे के साथ सर्व आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया।
समाज के लोगों ने इस तरह समाज के मंगल भवन के लिए 25 एकड़ जान देने की राजा खडग़राज सिंह को धन्यवाद दिया है और उनके द्वारा समाज के हित में इस तरह के कार्य किए जाने के लिए भी समाज के प्रमुखों ने प्रशंसा की है।
राजनीतिक हलकों में भी चर्चा शुरू
लोहारा रियासत के खडग़राज सिंग द्वारा पहले भी विभिन्न समाज को जमीन दान में दिया गया है। लोगों में इसे लेकर और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। पूर्व में इन के द्वारा बोड़ला नगर में ही मानिकपुरी कबीरपंथी पनिका समाज को भी 25 डिसमिल भूमि दान देने की घोषणा की गई है और अब आदिवासी समाज को भी 25 डिसमिल जगह दान दिए जाने से लोगों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक तीर एक कमान सब आदिवासी एक समान का नारा लगाया जाता है। इस मंच के बैनर तले सभी सरकारी कर्मचारी वआदिवासी समाज के सामान्य लोग तथा सभी राजनीतिक दल के लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं और संगठन की गतिविधियों में भाग लेते हैं।
संगठन के बैनर तले विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन में किया गया था। सम्मेलन में कांग्रेस भाजपा व अन्य दलों से भी जुड़े कार्यकर्ता और नेता प्रमुखता के साथ मंच पर बैठे हुए थे।
आदिवासी सम्मेलन में समाज को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में मुख्य अतिथि आकांक्षा देवी सिंह व अध्यक्षता कर रहे प्रभाती मरकाम जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कबीरधाम व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा विदेशी राम धुर्वे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संरक्षक गोंड समाज प्रधान कार्यालय भोरमदेव के द्वारा समाज के उत्थान के विषय में समाज के लोगों के समक्ष बातें रखी गई। उन्होंने आदिवासी समाज द्वारा राज्य की राजनीति में तस्वीर बदलने की बात कही गई वक्ताओं द्वारा कहा गया कि आदिवासी समाज पूरी ताकत और नई ऊर्जा के साथ आगामी सालों में राजनीति को सामाजिक समीकरण बदलने के लिए कृत संकल्प है इसके लिए समाज के सभी लोगों को इसमें सहभागिता देना होगा और आदिवासी समाज के इस व्रत को सफल करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाव के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को मुफ्त का चुनावी चावल नहीं अपना हक चाहिए इसके लिए संपूर्ण आदिवासियों को एक साथ आकर जागकर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने की अपील की। इस तरह संगठन को मजबूत करने की बात कहते हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सम्मेलन के माध्यम से समाज प्रमुखों को समाज से जुडऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुखनंदन धुर्वे, युुवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष शगनू सिंह धुर्वे, शिक्षक नैन सिंह मरावी गजराज टेकाम रूप सिंह धुर्वे देवचरण धुर्वे के अलावा समस्त छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज कबीरधाम के कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।


