सरगुजा
एसडीएम ने उचित पहल करने का दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 जनवरी। चिरगा एल्युमिनियम प्लांट जल्द से जल्द शुरू हो और इसके शुरू करने में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, इस हेतु चिरगा ग्राम के 2 हजार से अधिक ग्रामवासियों के साथ अन्य ग्राम के वासियों ने आज विशाल जनसमूह के साथ कलेक्टोरेट का घेराव कर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर सरगुजा को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि हम लोगों ने आज से चार-पांच माह पूर्व रोजगार हेतु आवेदन पत्र जमा किया है, परंतु अभी तक हमें रोजगार प्राप्त नहीं हो पाया है, इसका कारण प्लांट शुरू नहीं हो पाना है। प्लांट के निर्माण कार्य का को यथाशीघ्र प्रारंभ करवा कर हम लोगों को रोजगार सुनिश्चित करवाया जाए।
रोजगार के लिए ग्रामवासियों ने जोरदार नारेबाजी की। ग्रामवासियों ने बताया कि प्लांट की आवंटित भूमि पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत कब्जा किया हुआ है, उन्हें वहां से प्रशासनिक हस्तक्षेप करते हुए दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करें और अगर वह नहीं मानते हैं तो उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करें। ग्राम के कुछ व्यक्ति अपने पट्टे की भूमि को अपनी स्वेच्छा से कंपनी को देना चाहते हैं आप उसका भी निराकरण करें। हम चाहते हैं कि कंपनी के जो सामाजिक कर्तव्य होते हैं उसके तहत कंपनी हमारे क्षेत्र में अस्पताल,स्कूल का निर्माण करवाते हुए गांव में जल नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। आपने अगर इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से नहीं किया तो हमारे पास आंदोलन के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहेगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


