सरगुजा
97 कैमरों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था रखने में मिलेगी मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 जनवरी। आज इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के मुख्य आतिथ्य में कण्ट्रोल रूम परिसर में वर्चुअल माध्यम से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। लोकार्पण समारोह एडीजी प्रदीप गुप्ता, आईजी इंटेलीजेन्स रायपुर अजय कुमार यादव, पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग एवं कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
लोकार्पण समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम की जानकारी पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को दी।
श्री जुनेजा ने पुलिस की बढ़ती आधुनिकता के सम्बन्ध में बताया। पुलिस एविडेंस कलेक्शन के लिए सीडीआर एवं सीसीटीवी फुटेज से अपराध विवेचना और उसका अनुसंधान में मदद प्राप्त हो रही है। पुलिस महानिदेशक द्वारा दुर्ग रायपुर के बाद सरगुजा में इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम की शुरुवात हुई है।
इस सराहनीय प्रयास के लिए सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई, साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा को सीसीटीवी एनालिसिस के लिए विशेष टीम बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। सीसीटीवी के इंस्टालेशन के साथ-साथ फंक्शन, रिकॉर्डिंग, एनुअल मेंटेनेंस प्रतिवर्ष कर बेहतर संधारण करने हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस महानिदेशक द्वारा इस सर्विलेंस सिस्टम के द्वारा इन्वेस्टीगेशन में मदद मिलने की आशा किया गया, पुलिस की लायन आर्डर में अत्याधुनिक संसाधनों से आमजनता को लाभ प्राप्त होने की आशा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने कहा कि अपराध अनुसंधान के साथ साथ अपराधों के घटित होने से पहले ही सीसीटीवी सर्विलेंस टीम द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखकर पुलिस टीम द्वारा घटना होने के पूर्व ही पुलिस सचेत एवं सजग रहकर अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी। दुर्ग रायपुर के बाद सरगुजा रेंज में इस प्रकार का पहला अत्याधुनिक संसाधनों से लैस कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन कलेक्टर सरगुजा और पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व में किया गया है, जो सराहनीय है।
कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के साथ जिले को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक संयुक्त टीम बनाकर सिर्फ 7 महीने के समय मे अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का निर्माण करया गया है।


