सरगुजा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी। लोक निर्माण विभाग के सुस्त रवैया से 7 साल के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं बरसात के दिनों में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हंै।
सरगुजा जिले के ग्राम परसोड़ी कला में बनने वाले 6 करोड़ राशि से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य 2016 में शुरुआत की गई है, जिसे 2023 मई महीने में पूरा किया जाना है, लेकिन पुल का आधा कार्य भी पूर्ण नहीं हो सका है।

ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किये जाने की वजह से यह पुल आने वाले एक साल से भी अधिक का समय लगने की संभावना जताई जा रही है।

ग्रामीण नंदधियारो बाई एवं सोनू सहित अन्य ग्रामीण पुल नहीं होने की वजह से जिला मुख्यालय और जनपद मुख्यालय जाने के लिए कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करना बताया।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि परसोड़ी कला में बनने वाले पुल की जानकारी ठेकेदार और विभाग से ली जाएगी, जिसके बाद पुल का कार्य जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पुल का लाभ मिल सके।
बहरहाल, इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय सहित जनपद मुख्यालय जाने के लिए 50 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है,वहीं ग्रामीणों के लिए पुल बन जाने से 30 किलोमीटर का मुख्यालय सफर तय करना पड़ेगा।


