सरगुजा

त्रि संकुल स्तरीय एफएलएन बुनियादी साक्षरता व आधारभूत संख्या ज्ञान प्रशिक्षण
14-Jan-2023 8:41 PM
त्रि संकुल स्तरीय एफएलएन बुनियादी साक्षरता व आधारभूत संख्या ज्ञान प्रशिक्षण

अंबिकापुर,14 जनवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल रामपुर संकुल केंद्र में तीन संकुल सुंदरपुर, रामपुर एवं सरई टिकरा स्कूल के संपूर्ण शिक्षकों का एफ एल एन प्रशिक्षण रामपुर प्रभारी एचएम  र्व माध्यमिक स्कूल श्रीमती मीरा सिंह के सहयोग से एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती रीना सिन्हा, श्रीमती दीपा रानी त्रिपाठी ,श्रीमती राजलक्ष्मी पटनायक एवं श्रीमती विद्यावती के द्वारा भाषाई कौशल ,बुनियादी संख्या ज्ञान, डिकोडिंग, निपुण भारत के लक्ष्य एवं उद्देश्य के विषय में प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान सीए सी सुंदरपुर के शिक्षक श्री जावेद ,रामपुर के सीएसी श्री सुभाष एवं सरई टिकरा के सीएसी श्री अजय का भी विशेष सहयोग सराहनीय रहा। इस प्रकार एफ एल एन प्रशिक्षण  दो बैच में  लगातार चार दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिसमें रामपुर ,सरई टिकरा एवं सुंदरपुर स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पूर्ण  उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण को सफल बनाया।

 


अन्य पोस्ट