सरगुजा
घर जाने की बात को लेकर हुआ था विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता -
अम्बिकापुर,13 जनवरी।घर जाने की बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गत 12 जनवरी को प्रार्थी सुनील मरावी सा अमलभि_ी दरिमा का थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि 10 जनवरी को प्रार्थी और उसकी पत्नी रात को खाना पीना खाकर सो गए और सुबह पत्नी के नहीं उठने पर प्रार्थी जाकर देखा तो उसकी पत्नी फौत कर चुकी थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कर जांच विवेचना में लिया गया।
मामले की जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, प्राप्त पी.एम रिपोर्ट एवं गवाहों के आधार पर प्रार्थी सुनील मरावी के द्वारा अपनी पत्नी सनकुंवर को घटना दिनांक को रात्री मे नर्सरी मैदान के पास घर आने कि बात को लेकर विवाद होने की सुचना पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी, प्राप्त सुचना के आधार पर संदिग्ध सुनील मरावी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी पत्नी के घर आने से मना करने पर गुस्से मे आकर हाथ, डंडा से मारपीट कर हत्या कारित करना स्वीकार किया।
आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध सदर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुनील मरावी साकिन अमलभिट्टी दरिमा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।


